अंपायर ने फिर की बड़ी गलती, अंपायर से भिड़े उमेश यादव, कोहली भी उबले
नई दिल्ली। रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का सफर आईपीएल 2019 में हार के साथ खत्म हुआ. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. लेकिन इस मैच में भी आरसीबी की टीम विवादों में रही. एक बार फिर उसे खराब अंपायरिंग का सामना करना पड़ा. इससे कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव गुस्से में नजर आए. सनराइजर्स की पारी का 20वां ओवर उमेश यादव ने डाला था. इस ओवर की पांचवीं गेंद को अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने नो बॉल करार दिया. अंपायर का मानना था कि उमेश का पिछला पैर क्रीज की लाइन पर था जबकि उसे थोड़ा पीछे होना चाहिए था. हालांकि टीवी रिप्ले में नजर आया कि उमेश यादव का पैर सही जगह पड़ा था. उमेश यादव इस फैसले से नाखुश दिखे.
No comments