एफ नहर की सफाई नहीं होने से बढ़ी परेशानी
श्रीगंगानगर। गंग कैनाल की सबसे बड़ी नहर एफ नहर की सफाई इस बार नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि किसान संगठनों में बंदी लेकर सभी नहरों की सफाई की मांग की थी, लेकिन सिंचाई विभाग इस पर सहमत नहीं हुआ। इस कारण अब टेल पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा। लाइनिंग पर घास फूंस उग आया है। इसके अलावा बैड पर भी कचरा पड़ा है, जो पानी के प्रवाह को अवरूद्ध कर रहा है।
No comments