Breaking News

प्रेरकों ने किया प्रदर्शन, कहा नियमित करो

श्रीगंगानगर। महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय के प्रेरकों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माफर्त मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रेरकों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए सूचना मांगी गई है।
इसी को देखते हुए प्रेरकों को भी इसमें शामिल कर उन्हें नियमित किया जाए। ज्ञापन में कहा है कि पिछले 15 वर्षों से प्रेरक अल्प मानदेय पर कार्यरत थे। प्रेरक मूल विभाग के कार्य के साथ-साथ पंचायतों के कार्य भी कर रहे थे। उन्हें भी संविदा कर्मियों की श्रेणी में लेकर नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस अवसर पर प्रेरक परमजीत कौर, इन्दिरा रानी, पूजा मेहरा, जसप्रीत कौर, सुधीर, शकुंतला, रमनदीप कौर, रीतू रानी, गीता देवी आदि अनेक प्रेरक उपस्थित थे।


No comments