Breaking News

गहलोत तुम्हारा ध्यान किधर है, मूल कांग्रेस इधर है

लालगढ़ हवाईपट्टी में कांडा सहित कई नेताओं को सुरक्षा कर्मियों ने रोका
श्रीगंगानगर/लालगढ़ जाटान (एसबीटी)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज लालगढ़ हवाई पट्टी पर सुबह 11.15 बजे पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए अनेक कांग्रेसी नेता इक_े हुए। पूर्व चेयरमैन ज्योति कांडा सहित कुछ अन्य को पुलिस ने लगभग 40 मिनट तक गेट के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया। काफी मशक्कत के बाद कांडा को प्रवेश दिया गया। इस बात को लेकर पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की तू-तू, मैं-मैं हो गई।
गहलोत जैसे ही प्लेन से उतरे तो उनका सभी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां से वे सीधे ही हनुमानगढ़ सभा में जाने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ जाने लगे तो गेट के बाहर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए कि गहलोत तुम्हारा ध्यान किधर है मूल कांग्रेस इधर है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्यकर्ताओं के पास आकर उनसे मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वागत करने वालों में विधायक राजकुमार गौड़, जगदीश जांगिड़, कमला बिश्रोई, अशोक चांडक, जगदीश जांदू, पूर्व सरपंच महेंद्र पटीर देवी लाल सहारण पूर्व सरपंच भूपेश कुमार धामू  सरदारपुरा जिला सचिव सुभाष भाकर सहित अनेक नेता शामिल थे।  गहलोत को देखने के लिए सुबह 9 बजे ही अनेक ग्रामीण हवाई पट्टी के बाहर पहुंच गए थे।

No comments