Breaking News

ट्रेक्टर-ट्रॉली में पोस्त की तस्करी

156 किलो पोस्त बरामद, तस्कर दोनों भाई मौके से फरार
हनुमानगढ़। सदर पुलिस ने आज दोपहर गांव पक्का भादवां-शुभानवाला मार्ग पर तस्करी की पोस्त लेकर जा रही ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। ट्रेक्टर पर सवार दोनों तस्कर मौके से फरार हो गये। उनकी पहचान कर ली गई है। दोनों सगे भाई हैं।
थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि रास्ते में संदेह होने पर ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोकने का इशारा किया, तो चालक व उसके साथ बैठा व्यक्ति उतर कर भाग गये। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली से 156 किलो पोस्त बरामद की। फरार हुए तस्करों की पहचान शिवप्रकाश उर्फ जैनी व जयपाल निवासी 3 एलएलडब्ल्यू पक्का भादवां के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्त के 12 थैलों को ट्रेक्टर-ट्रॉली में इस कदर ले जाया जा रहा था कि इसमें कोई कृषि जिन्स हो। आरोपियों की तलाश करवाई जा रही है।

No comments