Breaking News

जीएसटी ऑडिट एवं एनुअल रिटर्स पर सेमिनार कल

श्रीगंगानगर। आईसीएआई ब्रांच के तत्वावधान में जीएसटी ऑडिट एवं जीएसटी अनुएल रिटर्न पर सेमिनार का आयोजन होटल यूडी ग्रांड में रविवार को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसमें सीए जतिन हरजाई जीएसटी ऑडिट एवं उसके नए संदर्भों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कार्यक्रम संयोजक सीए धीरज लीला व सीए किन्शुक मित्तल ने बताया कि सेमिनार में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित पंजाब के सभी सीए, टैक्स प्रैक्टीशिनर व टैक्स संबंधी कार्य करने वाले भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक  व व्यापारी वर्ग भी इस सेमिनार में आएंगे।

No comments