Breaking News

कहीं अधूरी सड़क, तो कहीं घटिया निर्माण

- सीवरेज कार्य में लापरवाही से आमजन में रोष
श्रीगंगानगर। आरयूआईडीपी व एलएण्डटी ने सीवरेज प्रभावित इलाकों में लोगों के दबाव के चलते भले ही काम में तेजी का प्रयास किया हो, लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी भी उतनी ही बढ़ गई है। हनुमानगढ़ रोड पर अभी भी काम अधुरा पड़ा है। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल के पीछे जगदम्बा कॉलोनी व हाकम मारुति गैरेज वाली सड़क पर भी पाइप लाइन डालने में अनियमितता बरती जा रही है।
बीते रोज पॉलिटेक्निक कॉलेज से सद्भावना नगर की ओर जाने वाली सड़क पर सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़क पर सीवरेज निर्माण कम्पनी एलएण्डटी द्वारा पुन: सड़क बनाई गई है, लेकिन इस सड़क निर्माण में अनेक खामियों से परेशान लोगों में आक्रोश फैल गया और इन लोगो की और से प्रदर्शन भी किया गया। लोगों का आरोप है कि शिवम इन्कलेव, महावीर कॉलोनी, शिवालिका कॉलोनी, गणेश विहार, चमडिय़ा पट्टी, सद्भावना नगर, नई दिशा नशा मुक्ति केन्द्र आदि क्षेत्र में सीवरेज कम्पनी द्वारा सड़क बनाते समय लापरवाही बरती गई है। सड़क के दोनों तरफ पूरी मिट्टी नहीं लगाई है, जहाँ पर स्कूल वैन धंसी थी, वहां पर सड़क बनने के दो दिन बाद ही पुन: धंस गई है, सड़क बनाते समय पानी की पाईप लाईन में खराबी आ गई थी, जिससे शिवम इन्कलेव और महावीर कॉलोनी की दो-दो रोड पर पानी नहीं आ रहा है और एक-एक रोड पर पानी आ रहा है।  वार्डवासियों ने सीवरेज कम्पनी अधिकारियों से मिलकर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने और शीघ्र सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में गोरा खोसा, रमेश नायक, सैम कालड़ा, साहिल वधवा, राजू गोदारा, गौरव शर्मा, सुरेन्द्र नरूला, अक्षय चलाना सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।
हनुमानगढ़ रोड पर फिर छोड़ा काम
हनुमानगढ़ रोड पर सीवरेज कार्य पूरा होने को नहीं आ रहा। रिद्धि-सिद्धि से जैन कॉलेज चौराहे तक सीवरेज के कारण सड़क क्षतिग्रस्त है। एलएण्डटी की लेबर यहां बीच-बीच में काम का दिखावा करती है, लेकिन सड़क में सुधार नहीं किया जा रहा। गुरुवार को पूरा दिन बैरीकेड लगाकर यह रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखी गई। जबकि शुक्रवार दोपहर में इसे बिना काम पूरा किए ही खोल दिया गया। खराब सड़क के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।


No comments