Breaking News

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

श्रीगंगानगर। ओड समाज के लोगों ने भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन पर पंजाब के गांव गुल्हाड़ तहसील पातड़ा जिला पटियाला में 14 वर्षीय बच्ची के साथ 22 अप्रैल को हुए सामूहिक बलात्कार एवं उसे काटकर जला देने की घटना को लेकर रोष जताया। इस कांड के आरोपियों को शीघ्रता से गिफ्तार करने, मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रणजीत मजोका, सुनील गलगट अलीपुरा, सतीश कुमार कुण्डावला, सोनी बडोका, लवली, प्रेम ओड, भोला राम, रिंकु कुंडावला, सोनी राजपूत, भगत लाल चन्द, रमेश कुमार, संजय ठईया, अर्जुन राम, तारा चन्द पंवार, सुनील ओड, धर्मेन्द्र खामरा, दाराराम खामरा, सतवीर मुडाई, अशोक मजोका, राकेश गलगट, मदन मांगल, राजकुमार सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


No comments