झुंझुनंू नगर परिषद आयुक्त के लिए पार्षद ने ली एक लाख की रिश्वत
- पार्षद गिरफ्तार, आयुक्त को काबू करने की तैयारी
जयपुर। जयपुर एसीबी की टीम ने झुंझुनूं नगर परिषद के वार्ड 8 के पार्षद मनोज कुमावत को नगर परिषद के आयुक्त विनयपाल के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम नगर परिषद में पार्षद व आयुक्त से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। एसीबी ने विनयपाल के पिलानी निवास पर भी जांच के लिए टीम को भेजा है।
वहीं पार्षद मनोज कुमावत के घर पर भी जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पार्षद और नगरपरिषद आयुक्त की टीम के खिलाफ एसीबी की टीम को शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी, तब एसीबी के जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों ने छापे की तैयारी की और शिकायत का सत्यापन किया। उसके बाद आज जैसे ही शिकायतकर्ता ने पार्षद को एक लाख रुपये की रिश्वत हाथ में दी। इशारा पाते ही एसीबी के एसपी देसराज की टीम ने पार्षद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद मेें आयुक्त से भी पूछताछ की गई। दोनों से ही एसीबी ने पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही जारी है। सूत्रों ने बताया कि मामला पट्टा बनाने को लेकर था।
जयपुर। जयपुर एसीबी की टीम ने झुंझुनूं नगर परिषद के वार्ड 8 के पार्षद मनोज कुमावत को नगर परिषद के आयुक्त विनयपाल के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम नगर परिषद में पार्षद व आयुक्त से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। एसीबी ने विनयपाल के पिलानी निवास पर भी जांच के लिए टीम को भेजा है।
वहीं पार्षद मनोज कुमावत के घर पर भी जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पार्षद और नगरपरिषद आयुक्त की टीम के खिलाफ एसीबी की टीम को शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी, तब एसीबी के जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों ने छापे की तैयारी की और शिकायत का सत्यापन किया। उसके बाद आज जैसे ही शिकायतकर्ता ने पार्षद को एक लाख रुपये की रिश्वत हाथ में दी। इशारा पाते ही एसीबी के एसपी देसराज की टीम ने पार्षद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद मेें आयुक्त से भी पूछताछ की गई। दोनों से ही एसीबी ने पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही जारी है। सूत्रों ने बताया कि मामला पट्टा बनाने को लेकर था।
No comments