Breaking News

ड्राई डे पर शराब नहीं दी, तो सेल्समैनों पर हमला

- पौने तीन लाख रुपए की नगदी लूटी
बीकानेर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते घोषित ड्राई डे पर शराब नहीं दी, तो एक दर्जन से अधिक युवकों ने ठेके के सेल्समैनों पर हमला कर दिया और लाखों रुपए की नगदी लूट ली। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र के गांव केसरदेसर जाटान में बीती रात हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जगदीश पांडर ने बताया कि गांव के कुछ युवक बीती रात कालू सिंह के शराब ठेके पर शराब लेने आये। ड्राई-डे होने पर सेल्समैन रूपेन्द्र सिंह व छोटू सिंह ने शराब देेने से इंकार कर दिया। इससे युवक नाराज हो गये। युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट में सेल्समैन छोटू सिंह व रूपेन्द्र सिंह घायल हो गये। दोनों को बीती रात सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब ठेकेदार कालू सिंह की रिपोर्ट पर गांव केसरदेसर जाटान निवासी भींयाराम नायक, राजूराम नायक, नरसी नायक, नारायण नायक व पांच-छ: अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कालू सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ठेके पर आकर शराब मांगी, लेकिन ड्राई डे होने पर सेल्समैनों ने शराब देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी सेल्समैनों से दो लाख 70 हजार रुपए की नगदी छीन कर ले गये। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब नहीं देने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।


No comments