Breaking News

खेत में जिन्दा बम मिला

सूरतगढ़। राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की आरडी संख्या 235 के निकट खेत में एक जिन्दा बम मिला है। पुलिस ने बम को सुरक्षा घेरे में लेकर सेना को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार किसान विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह अपने खेत में आज सुबह बिजाई कर रहा था। इसी दौरान जमीन से एक जिन्दा बम निकल आया।
उसने ट्रेक्टर को दूर खड़ा करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बम के चारों तरफ मिट्टी से भरे थैले लगा दिए। पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी है।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर से सेना का बम निरोधक दस्ता आकर बम को डिफ्यूज करेगा। मौके पर ग्रामीणों को दूर रहने के लिए हिदायत दी गई है। बम बेहद शक्तिशाली बताया जाता है।


No comments