Breaking News

आधी रात को एटीएम लूट का प्रयास

- गार्ड की कनपटी पर ताना पिस्तौल
अनूपगढ़। पब्लिक पार्क के निकट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बीती रात लूटने का प्रयास किया गया। अज्ञात लुटेरों ने गार्ड की कनपटी पर पिस्तोल तान कर एटीएम तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अपराधियों का कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि घटना रात करीब सवा एक बजे की है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। गार्ड लक्ष्मण सिंह ने बताया कि  दो अज्ञात युवक एटीएम पर पहुंचे। एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तोल तान दिया और एटीएम को उखाडऩे का प्रयास किया। अज्ञात युवकों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म सिस्टम को भी तोड़ दिया। गार्ड के  शोर मचाने के बाद अज्ञात लुटेरे मौके से फरार हो गये।
थाना प्रभारी ने बताया कि गार्ड द्वारा दी गई जानकारी की तस्दीक की जा रही है। पब्लिक पार्क एरिया के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अज्ञात युवकों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने पर बीती रात ही इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अज्ञात युवक एटीएम लूट तोडऩे की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।


No comments