उदयपुर से अपहृत दुल्हन और आरोपी को जयपुर में पकड़ा, आज होगा खुलासा
-प्रेमी के संग भागने का रचा ड्रामा
उदयपुर। शहर से अपहृत की गई दुल्हन और आरोपी को पुलिस ने जयपुर में दस्तयाब (बरामद) कर लिया है। पुलिस दोनों को जयपुर से लेकर उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। बुधवार को दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जानकारी के अनुसार दुल्हन और उसका अपहरण कर भगा ले जाने के आरोपी प्रियांक को मंगलवार को देर रात पुलिस ने जयपुर में पकड़ लिया। उदयपुर पुलिस और जयपुर के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों का पकड़ा है। उसके बाद उन्हें दूसरे थाने में शिफ्ट किया गया था। वहां से फिर पुलिस दोनों को लेकर उदयपुर के रवाना हो गई। इस पूरे मामले में मंगलवार को सामने आए दुल्हन के एक खत ने नया मोड़ ला दिया है। खत के अनुसार प्रेमी संग फरार होने की दुल्हन ने भी रची थी साजिश।
पुलिस के खुलासे के बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप होगा। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में मंगलवार को सुबह विदाई के बाद ससुराल लौट रही एक दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में अज्ञात लोग जबरन उठा कर ले गए। वारदात के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ मारपीट भी की थी। इससे कुछ समय पहले सीकर में भी एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया था।
उदयपुर। शहर से अपहृत की गई दुल्हन और आरोपी को पुलिस ने जयपुर में दस्तयाब (बरामद) कर लिया है। पुलिस दोनों को जयपुर से लेकर उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। बुधवार को दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जानकारी के अनुसार दुल्हन और उसका अपहरण कर भगा ले जाने के आरोपी प्रियांक को मंगलवार को देर रात पुलिस ने जयपुर में पकड़ लिया। उदयपुर पुलिस और जयपुर के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों का पकड़ा है। उसके बाद उन्हें दूसरे थाने में शिफ्ट किया गया था। वहां से फिर पुलिस दोनों को लेकर उदयपुर के रवाना हो गई। इस पूरे मामले में मंगलवार को सामने आए दुल्हन के एक खत ने नया मोड़ ला दिया है। खत के अनुसार प्रेमी संग फरार होने की दुल्हन ने भी रची थी साजिश।
पुलिस के खुलासे के बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप होगा। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में मंगलवार को सुबह विदाई के बाद ससुराल लौट रही एक दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में अज्ञात लोग जबरन उठा कर ले गए। वारदात के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ मारपीट भी की थी। इससे कुछ समय पहले सीकर में भी एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया था।
No comments