Breaking News

ऑटो ड्राइवर ने खरीदा 1.6 करोड़ का विला

-सच्चाई पता लगाने में आयकर अफसरों के छूटे पसीने
नई दिल्ली। आयकर विभाग बंगलुरु के ऑटो ड्राइवर को लेकर के परेशान है. उसने हाल ही में 1.6 करोड़ रुपये का एक विला खरीदा है. उसने यह खरीदारी लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच की है. इसलिए आयकर विभाग को शुरुआत में इसमें राजनीतिक संबंध होने की आशंका थी, लेकिन बाद में इनकम टैक्स विभाग ने बताया है कि शुरुआती जांच में मामला राजनीतिक नजर नहीं आ रहा है.
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया यह मामला दान देने का है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मामला अमेरिका की एक दानी महिला लारा एविसन से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार ऑटो ड्राइवर की कुछ दिनों पहले बंगलुरु में ही 72 वर्षीय अमेरिकी टूरिस्ट लारा एविसन से हुई थी. ऑटो में उन्हें शहर घुमाते वक्त उन्होंने लारा से अपने आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. हालांकि यह घटना 2006 में घटी थी. ऑटो ड्राइवर की परेशानी जानने के बाद अमेरिकी महिला ने उसके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की. लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते मजबूत होते गए. बाद में उसने विला खरीदने के पैसे भी दे दिए. अमेरिकी महिला से पैसे मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर ने कर्नाटक के महादेवपुरा के जट्टी द्वारकामई में 15 रूम वाला एक विला खरीद लिया.  हालांकि उसने यह विला ऐसे समय में खरीदा और इसमें रहने शुरू किया जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. इसलिए आईटी डिपार्टमेंट की नजर उस पर पड़ गई. इस ऑटो ड्राइवर का नाम सुब्रमणि नल्लूरल्ली है. इसकी उम्र करीब 45 साल होगी. उसके परिवार में उसकी पत्नी व एक बेटा व एक बेटी हैं. अब आयकर विभाग इसमें कई अन्य तरह की जांच पड़ताल कर रहा है. शुरुआती पड़ताल में मामले को बेनामी संपत्ति को ध्यान में रखकर की गई. लेकिन अब चौंकाने वाले कागजात मिले.

No comments