Breaking News

सड़क हादसे में व्याख्याता की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर। कैंचिया-गोलूवाला मार्ग पर गांव खोथांवाली के निकट आज दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से सरकारी स्कूल के व्याख्याता की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गोपाल व्याख्याता के रूप में हुई है। वह खोथांवाली के सरकारी स्कूल में भूगोल के व्याख्याता थे। आज दोपहर वह बाइक लेकर कैंचिया जा रहा था। गोपाल सिंह ने स्कूल में कहाकि वह अभी दस मिनट में कैंचिया जाकर वापिस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने पर गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजन अभी पहुंच रहे हैं।

No comments