Breaking News

बदहाल हुआ सुखाडिय़ा पार्क

- रखरखाव के नाम पर अधूरा छोड़ा काम
श्रीगंगानगर। कभी शहर में प्रमुख भ्रमण स्थल रहा सुखाडिय़ा पार्क अब बदहाल दौर से गुजर रहा है। कभी यहां यातायात पार्क तो कभी कोई अन्य उद्देश्य से नगर परिषद काम करवाती रही है। रखरखाव के नाम पर काम शुरू करने के बाद बीच में ही छोड़ दिया जाता है।
इतना ही नहीं, इस पार्क में बना शुलभ शौचालय भी क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ा है। पार्क में जगह-जगह मलबे और निर्माण सामग्री के ढेर लगे हैं। इस कारण सुखाडिय़ापार्क में लोगों की रुचि कम होती जा रही है। सुबह-शाम भ्रमण के लिए यहां आने वाले लोगों को बदहाल पार्क देखकर मायुसी हो रही है। नगर परिषद निर्माण शाखा के अनुसार पार्क में रखरखाव का काम अब पूरा किया जाएगा।


No comments