Breaking News

एफसीआई ने किसानों को दिया गेहूं खरीद का भुगतान

- 66 करोड़ 82 लाख से ज्यादा हुए किसानों के खातों में जमा
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में किसानों से समर्थन मूूल्य पर गेहूं की खरीद जारी है। खरीद के साथ मंडी से गेहूं कट्टों का उठाव भी करवाया जा रहा है। हालांकि इन दिनों खरीद की रफ्तार कम है।
एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारू ने बताया कि अब तक नई धानमंडी में समर्थन मूल्य पर किसानों से 10 लाख 31 हजार कट्टे गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसमें से तकरीबन 9 लाख 50 हजार कट्टे मंडी परिसर से उठाकर गोदामों में भिजवा दिए गए हंै। इनमें से 7 लाख 25 हजार कट्टों का भुगतान भी कर दिया गया है। क्यूआई ने बताया कि 7 लाख 25 हजार कट्टों का भुगतान पेटे 66 करोड़ 82 लाख 31 हजार रुपए किसानों के खातों में जमा करवा दिए गए हैं। शेष कट्टों का भी उठाव सुनिश्चित किया जा रहा है।
मौसम विभाग की आंधी, बारिश की चेतावनी के मद्देनजर इन कट्टों का उठाव जल्द करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


No comments