खाना खाकर लौट रहे फाइनेंसर दंपती का रास्ता रोका
- शराब के लिए रूपए मांगे, पत्नी से छेड़छाड़
जोधपुर। पावटी सी रोड लाल मैदान के पास रहने वाले एक फाइनेंसर दंपती के साथ बुधवार की देर रात रातानाडा के एक रेस्टोरेंट के सामने अज्ञात शख्स ने रास्ता रोका। शराब के लिए रूपए मांगे। रूपए नहीं दिए जाने पर पत्नी से छेड़छाड़ की। दंपती कार में थे और आरोपी पाल रोड से पीछा कर आ रहा था। पुलिस ने अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल फुटेज में आधीअधूरी जानकारी हो रही है। रातानाडा थाने की एसआई सुमन बुंदेला इसकी जांच कर रही है।
शुक्रवार को एसआई बुंदेला ने बताया कि पावटा सी रोड स्थित लाल मैदान के पास में रहने वाले एक फाइनेंसर ने यह रिपोर्ट दी। इसके अनुसार वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ बुधवार की रात 11 . 15 बजे के आस पास पाल रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। बीच रास्ते दल्ले खां चक्की से एक बाइक सवार युवक पीछा कर रहा था। दंपती जब कार लेकर रातानाडा भाटी चौराहा के समीप पहुंचे तब एक रेस्टोरेंट के सामने उस बाइक सवार ने कार को रूकवा दिया और शराब के लिए रूपयों की मांग करने लगा। बिना वजह हाथापाई पर उतर आया और पत्नी से भी छेड़छाड़ करने लग गया। एसआई बुंदेला ने बताया कि अज्ञात युवक की तलाश के लिए आस पास के फुटेज का देखा जा रहा है। फिलहाल नतीजा नहीं निकला है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
जोधपुर। पावटी सी रोड लाल मैदान के पास रहने वाले एक फाइनेंसर दंपती के साथ बुधवार की देर रात रातानाडा के एक रेस्टोरेंट के सामने अज्ञात शख्स ने रास्ता रोका। शराब के लिए रूपए मांगे। रूपए नहीं दिए जाने पर पत्नी से छेड़छाड़ की। दंपती कार में थे और आरोपी पाल रोड से पीछा कर आ रहा था। पुलिस ने अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल फुटेज में आधीअधूरी जानकारी हो रही है। रातानाडा थाने की एसआई सुमन बुंदेला इसकी जांच कर रही है।
शुक्रवार को एसआई बुंदेला ने बताया कि पावटा सी रोड स्थित लाल मैदान के पास में रहने वाले एक फाइनेंसर ने यह रिपोर्ट दी। इसके अनुसार वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ बुधवार की रात 11 . 15 बजे के आस पास पाल रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। बीच रास्ते दल्ले खां चक्की से एक बाइक सवार युवक पीछा कर रहा था। दंपती जब कार लेकर रातानाडा भाटी चौराहा के समीप पहुंचे तब एक रेस्टोरेंट के सामने उस बाइक सवार ने कार को रूकवा दिया और शराब के लिए रूपयों की मांग करने लगा। बिना वजह हाथापाई पर उतर आया और पत्नी से भी छेड़छाड़ करने लग गया। एसआई बुंदेला ने बताया कि अज्ञात युवक की तलाश के लिए आस पास के फुटेज का देखा जा रहा है। फिलहाल नतीजा नहीं निकला है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments