Breaking News

शेयर धारकों के आंखों में दिखी सुनहरें भविष्य की चमक

- बच्चें के भविष्य के लिए कम्पनी के 666 शेयर खरीदें अभिभावक : बीडी, विकास डब्ल्यूएसपी लि. के आटे की लॉचिंग
श्रीगंगानगर। रविवार शाम को रीको स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लि. कम्पनी प्रांगण में शेयर धारकों की बैठक में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कम्पनी के नये प्रोडक्ट विकास ओजोनाइज्ड आटा की लॉचिंग अवसर पर विकास के शेयर धारकों में लम्बे समय बाद हलचल दिखी। कम्पनी के शेयरों को मिल रही नई ऊंचाईयां से निवेशकों में कम्पनी के प्रति फिर से विश्वास जगा है।
कम्पनी के सीएमडी बीडी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कम्पनी के हालात में बहुत सुधार हुआ है। इस वक्त कम्पनी बहुत अच्छी स्थिति में है। कम्पनी और शेयर धारकों का भविष्य काफी उज्ज्वल है। कम्पनी का लक्ष्य आने वाले 4-5 सालों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये बाहर के लोगों से निवेश कराना है। ताकि इसके शेयर होल्डर्स को अच्छा फायदा मिल सके। कम्पनी के नए प्रोडक्ट ओजोनाइज्ड आटे को मार्केट में बहुत अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। कम्पनी फिलहाल 100 टन आटा प्रतिदिन उत्पादन करेगी। उसके बाद इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है। फिलहाल यह आटा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ क्षेत्र में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। बाद में आटा निर्यात का लक्ष्य है।
कम्पनी के वाइस चेयरमैन संजय पारीक ने नये प्रोडक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाजार में गेहूं से बना हुआ कई तरह का आटा उपलब्ध है, लेकिन विकास का ओजोनाइज्ड आटा अमेरिका की स्वीश वाशिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हो सकता है यह बाजार में उपलब्ध अन्य आटा से कुछ महंगा हो, लेकिन स्वाद और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों में यह उनसे कहीं बेहतर है। पारीक ने कहा कि यह कहने की बात नहीं, इससे बनी रोटियों के खाने पर बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा।
इस अवसर पर कम्पनी की डायरेक्टर श्रीमती विमला देवी अग्रवाल, सीएम गुंजन करण, क्वालिटी हैड एनएम अरोड़ा, आर्किटेक्ट  पवन के गोयल एवं बड़ी संख्या में कम्पनी के शेयर होल्डर उपस्थित थे।
इस अवसर पर विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के सीएमडी बीडी अग्रवाल ने कहा कि विकास डब्ल्यूएसपी के सभी शेयरधारक अपने बच्चों के नाम 666 शेयर खरीदें। ताकि उन 666 शेयरों का 10 लाख रूपए प्रतिफल सभी बच्चों को मिल सकें। जिससे सभी बच्चों को भविष्य रोशन होगा। वर्तमान में 666 शेयरों की कीमत करीब 16 हजार रुपये चल रही है।


No comments