Breaking News

कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मांगा पुलिस जाब्ता

- पीएमओ ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय मेें कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस जाप्ते की मांग की गई है। इसके लिए चिकित्सालय प्रबंधन ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जाप्ता लगाने का आग्रह किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि जिला चिकित्सालय मेें आए दिन नशे के आदि व्यक्तियों व अज्ञात आपराधिक प्रवृतियों के लोगों का जमावड़ा रहता है। लड़ाई-झगड़े वाले दो पक्ष होने पर हंगामा किया जाता है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में आए दिन रोगियों व उनके परिजनों के सामान/रुपए-पैसे/मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं। इतना ही नहीं चिकित्सालय परिसर के आसपास शाम के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रुप से शराब बेची जाती है, जिससे चिकित्सालय क्षेत्र में अव्यवस्था फैलती है। इसलिए चिकित्सालय की पुलिस चौकी में पर्याप्त जाप्ता लगाया जाए ताकि इन सब पर रोक लगाई जा सके और कानून व्यवस्था कायम रह सके।


No comments