Breaking News

बॉर्डर पर तस्करी की हेरोइन लेने आये युवकों का रिमांड लेगी पुलिस

पंजाब का है मुख्य सरगना
श्रीकरणपुर (एसबीटी)। लोकसभा चुनाव में 6 मई को हो रहे मतदान के दिन, रात को भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप लेने पहुंचे तीन युवकों को आज दोपहर अदालत में पेश करके रिमांड मांगा जा रहा है। इनके एक साथी को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है। इन युवकों के पकड़े जाने पर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप बॉर्डर पार भारत की धरती पर नहीं पहुंच पाई।
थाना प्रभारी राजकुमार राजोरा ने बताया कि तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पंजाब के तरणतारण के गांव जलोके निवासी जसविन्द्र ङ्क्षसह उर्फ सोनू, भिखीभिंड निवासी काला सिंह व जोधा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक यहां पंचायती धर्मशाला में ठहरे हुए थे। तीनों युवकों की करणपुर में मदद करने वाले मंगा ङ्क्षसह को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जसविन्द्र सिंह, काला सिंह व जोधा सिंह  के कब्जा से पाकिस्तानी मोबाइल सिम, दो मोबाइल फोन, एक युवक से उसका ड्राईविंग लाइसेंस बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी के मामले में पूछताछ करने के लिए तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक पंजाब के फिरोजपुर के हरी के बैरोज निवासी जग्गा ङ्क्षसह मुख्य सरगना है। उसके दिशा-निर्देश पर जसविन्द्र सिंह, जोधा सिंह व काला सिंह करणपुर के नग्गी बॉर्डर पर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की सप्लाई लेने पहुंचे थे।
तीनों युवकों के पकड़े जाने के बाद जग्गा सिंह अपने ठिकाने से भूमिगत हो गया। उसकी तलाश करवाई जा रही है। युवकों के पकड़े जाने पर हेरोइन तस्करों का मिशन फेल हो गया।








No comments