Breaking News

गहलोत का पीएम पर बड़ा हमला, बोले

- मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर शायराना अंदाज में कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव हैÓ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा झूठ बोलते हैं। पीएम की गरिमा के अनुसार इन्होंने अब तक कोई कार्य नहीं किया है। श्री गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जयपुर कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी ने इस देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ? आज जो डिजीटल क्रांति आई हुई है, वह राजीव गांधी की देन है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इन्दिरा गांधी के लिए कहा था कि वे दुर्गा का रूप हैं। आज देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। आरबीआई, सीबीआई जैसी संस्थाओं की हालत खराब है। डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत गिर रही है।
गहलोत ने कहा कि मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल जुमलेबाजी की है। हालात काफी गंभीर हैं। युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। मीडिया संस्थानों के मालिक मोदी के दबाव में है। आरएसएस व बीजेपी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गोली दिल को छूने वाली होनी चाहिए। एक पीएम सीएम पर टिप्पणी कर रहा है। देश के सामने झूठ के आंकड़े प्रधानमंत्री द्वारा पेश किए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है।
उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि हम पूछना चाहते हैं कि इस देश में कितनी कोच फैक्ट्रियां लग गई? कितने दागी नेता जेल चले गए? कश्मीरी पंडितों का क्या आवास मिल गया? कितनी नदियों को जोड़ दिया गया है? क्या काला धन वापिस आ गया? गहलोत ने कहा कि मोदी राज में आरएसएस को खून मुंह लग गया है।

No comments