तूफान फानी के चलते चार राज्यों को 1,086 करोड़ रुपये की अग्रिम वित्तीय सहायता
नई दिल्ली। ओडिशा में तूफान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 11 जिलों में चुनावी आचार संहिता को हटाया है. चार राज्यों को 1,086 करोड़ रुपये की अग्रिम वित्तीय सहायता जारी.चक्रवाती तूफान फानी के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गुरुवार तक भारी वर्षा होने की आशंका है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि चक्रवात से घरों, संचार और बिजली नेटवर्क, रेलवे और सड़कों को नुकसान होने की संभावना है. साथ ही खड़ी फसलों, बागवानी और नारियल व ताड़ के पेड़ों को भी काफी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा जहाजों और बड़ी नौकाओं के लंगर टूटने की संभावना है. आईएमडी ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के गहरे समुद्री क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को फिर से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक की और प्रभावित राज्यों में तैयारियों की समीक्षा की. सिन्हा ने निर्देश दिया कि जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए और भोजन, पीने के पानी और दवाओं समेत सभी तरह की आवश्यक आपूर्ति को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं.
No comments