Breaking News

बहुत 'खट्टेÓ हो गए नींबू, श्रीगंगानगर में भाव 100 रुपए किलो

- इस बार फसल कम, गर्मी बढऩे पर दाम और बढेंग़े
श्रीगंगानगर। गर्मी से निजात पाने के लिए जरूरी चीज नींबू की 'खटासÓ महंगाई के कारण बढऩे लगी है। श्रीगंगानगर की खुदरा सब्जी मंडी मेंं नींबू का भाव एक सौ रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। भावों के आसमान छूने से नींबू आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है। अंदेशा है कि ज्यों-ज्यों गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे नींबू के भाव और बढ़ेेंगे। कम से कम दो महीने तक नींबू के भाव नीचे आने के आसार नहीं हैं।
यहां थोक सब्जी मंडी में शनिवार को नींबू 55 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम के थोक भाव में बिका। खुदरा सब्जी मंडी में नींबू का भाव एक सौ रुपए हो गया। थोक सब्जी विक्रेता रमेश कुमार अनुपामी ने बताया कि वर्तमान में केवल चार-पांच टन नीबू की आवक श्रीगगानगर में हो रही है, जो मांग के मुकाबले काफी कम है। इस समय कर्नाटक, गुजरात के भावनगर और सूरत से नीबू की आवक हो रही है। इन क्षेत्रों में पिछले साल के मुकाबले इस बार नींबू की फसल बहुत कमजोर रही है। इसका परिणाम नींबू के दाम बढऩे के रूप में आया है।
रमेश कुमार अनुपामी ने बताया कि पिछले साल नींबू की फसल बहुत बढिय़ा रही थी। श्रीगंगानगर में नींबू की बम्पर आवक रही। थोक मंडी में पिछले साल नींबू तीस रुपए प्रति किलो के भाव बिका था, जो इस बार गर्मी की शुरुआत होते ही 55 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
अनुपामी ने बताया कि आने वाले दिनों में नींबू के भावों मेंं और तेजी आएगी। नींबू के भावों में कम से कम दो महीने तक गिरावट के आसार नहीं हैं। दो महीने बाद मुम्बई के निकट चालीस गांव और गुजरात के अहमदाबाद के कड़ी इलाके से नींबू की आवक शुरू होगी। तब जाकर भावों मेंं गिरावट का दौर शुरू होगा।
खुदरा सब्जी विक्रेता मनोहरलाल गक्खड़ ने बताया कि मंडी मेंं बहुत कम नींबू आ रहा है। ऐसे में भाव बढ़ रहे हैं। आज खुदरा सब्जी मंडी में नींबू एक सौ रुपए प्रतिकिलो के भाव में बिक रहा है।


No comments