दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी खाद्य मंत्रालय की टीम
- मंडियों से चमकहीन गेहूं के नमूने एकत्रित कर रही है टीम
श्रीगंगानगर। बारिश-ओलावृष्टि से 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की सरकारी खरीद की जांच के लिए खाद्य मंत्रालय की टीम शनिवार दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी। अभी टीम गंगानगर-हनुमानगढ़ जिले की मंडियों के दौरे पर है। अधिकांश मंडियों से टीम द्वारा प्रभावित गेहूं के नमूने एकत्रित किए गए हैं। टीम अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी।
खाद्य मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक वीके सिंह के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम जैतसर अनाज मंडी पहुंची। यहां जारी गेहूं खरीद का निरीक्षण कर चमकहीन गेहूं के नमूने लिए गए। इसके बाद पदमपुर और सूरतगढ़ पहुंचकर टीम ने नमूने एकत्रित किए। दोपहर बाद टीम गंगानगर जिला मुख्यालय पहुंचेगी।
एफसीआई के डीएम लोकेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि टीम द्वारा गत दिवस लालगढ़ जाटान, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ जंक्शन, टाऊन, संगरिया, टिब्बी, पीलीबंगा, गोलूवाला मंडी से भी नमूने लिए गए। टीम में एफसीआई के सहायक निदेशक (क्वालिटी कंट्रोल) मनीष वर्मा, प्रेमचंद, डीएसओ राकेश सोनी के अलावा वे स्वयं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ मंडी के बाद टीम दोपहर बाद तक गंगानगर पहुंचेगी।
श्रीगंगानगर। बारिश-ओलावृष्टि से 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की सरकारी खरीद की जांच के लिए खाद्य मंत्रालय की टीम शनिवार दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी। अभी टीम गंगानगर-हनुमानगढ़ जिले की मंडियों के दौरे पर है। अधिकांश मंडियों से टीम द्वारा प्रभावित गेहूं के नमूने एकत्रित किए गए हैं। टीम अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी।
खाद्य मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक वीके सिंह के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम जैतसर अनाज मंडी पहुंची। यहां जारी गेहूं खरीद का निरीक्षण कर चमकहीन गेहूं के नमूने लिए गए। इसके बाद पदमपुर और सूरतगढ़ पहुंचकर टीम ने नमूने एकत्रित किए। दोपहर बाद टीम गंगानगर जिला मुख्यालय पहुंचेगी।
एफसीआई के डीएम लोकेश ब्रह्मभट्ट ने बताया कि टीम द्वारा गत दिवस लालगढ़ जाटान, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ जंक्शन, टाऊन, संगरिया, टिब्बी, पीलीबंगा, गोलूवाला मंडी से भी नमूने लिए गए। टीम में एफसीआई के सहायक निदेशक (क्वालिटी कंट्रोल) मनीष वर्मा, प्रेमचंद, डीएसओ राकेश सोनी के अलावा वे स्वयं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ मंडी के बाद टीम दोपहर बाद तक गंगानगर पहुंचेगी।
No comments