Breaking News

बिजली की किल्लत खत्म करने के लिए ऊर्जा विभाग की योजना

- सभी जीएसएस पर स्थापित किए जाएंगे सोलर प्लांट
श्रीगंगानगर। लोगों को भविष्य में बिजली की किल्लत नहीं झेलनी पड़े और उन्हें नियमित व बेहतर सप्लाई मिल, इसके लिए जोधपुर डिस्कॉम ने एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत सब ग्रिड स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किस सब ग्रिड स्टेशन पर सोलर, प्लांट लगाने के लिए कितनी जगह है और कितने किलो वाट का प्लांट यहां कारगर साबित होगा, जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय ने अपने क्षेत्राधिकार वाले सभी जिलों के  अधिकारियों से यह जानकारी मांगी है।
विद्युत निगम अधिकारियों के मुताबिक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में स्थित सभी जीएसएस पर प्लांट लगाने को लेकर भूमि और निर्माण क्षेत्र के बारे में जानकारी मांगी गई है।
आगामी वर्षों में बिजली की मांग अधिक होने व उत्पादन कम होने की समस्या को देखते हुए सरकार ने सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन करने का फैसला लिया है। इससे बिजली को इधर-उधर शिफ्ट करने पर होने वाले खर्चें में कमी आएगी। लोड तक ट्रांसमिट किया जा सकेगा। इसके लिए सरकार ने प्रदेश में बिजली निगम से सोलर प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।
सरकार की ओर से बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि आगामी समय में बिजली की डिमांड बढ़ेगी। अगर पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं हुआ तो बिजली का संकट होगा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार सब स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाकर उत्पादन बढ़ाने के प्रयास में जुट गई है।
इनका कहना है
'ऊर्जा विभाग राजस्थान ने सभी 33 केवी सब स्टेशन के बारे में जानकारी मांगी है, जिसमें खाली पड़ी भूमि, निर्माण एरिया और छत एरिया के बारे में जानकारी चाही गई है। सम्भवत: यह जानकारी भविष्य में सोलर प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से मांगी जा रही है।Ó
- केके कस्वां, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम।


No comments