Breaking News

हिमालय की हालत में सुधार हमलावरों का कोई सुराग नहीं

- चहल चौक पर घर में घुस कर फायरिंग करने का मामला
श्रीगंगानगर। गुरूवार की रात चहल चौक पर स्थित एक घर में घुस कर हिमालय कस्वां पर फायरिंग करने वालों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उधर निजी अस्पताल में भर्ती हिमालय की हालत में कुछ सुधार आया है।
पुलिस उप अधीक्षक इस्माइल खां ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। जिन युवकों पर संदेह जताया गया है वह फरार हैं। मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जगला निवासी मोहर ङ्क्षसह चौक पुरानी आबादी है। मोहर सिंह चौक पर आयुष सहारण की हत्या के मुकदमे में हिमालय कस्वां गवाह है।
गवाही से मुकरने के लिए आरोपियों ने साजिश के तहत उस पर फायरिंग करवाई। उसके सिर की हड््डी को तोड़ते हुए गोली बाहर निकल गई। ऐसे में उसका बचाव हो गया। शहर के चारों थानों की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।


No comments