नहरों में दूषित पानी, किसानों ने दिन में दीपक जलाए
- किसान संघर्ष समिति ने जताया आक्रोश
श्रीगंगानगर। पिछले काफी समय से इलाके की नहरों में आ रहे दूषित व केमिकल युक्त पानी के विरूद्ध किसान संघर्ष समिति ने आज प्रशासन को जगाने के लिए महाराजा गंगासिंह चौक पर दिन में दीपक जलाए। संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल, साधुवाली से किसान नेता अमरसिंह बिश्रोई, अनिल खीचड़ सहित अनेक लोगों ने कहा कि नहरों में आ रहे पानी को न सरकार बंद करवा रही है, न प्रशासन। इस पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। आज संघर्ष समिति ने लोगों को जागरूक करने और प्रशासन को जगाने के लिए महाराजा गंगासिंह चौक पर दीपक जलाए हैं। क्योंकि जिस महाराजा ने इस रेगिस्तानी इलाके को पंजाब से पानी लाकर सरसब्ज किया था। उसी पानी में जहर मिलाया जा रहा है। लोग यदि जागरूक हो गए तो इस पानी को हर हाल में बंद करवाया जा सकता है। इस मौके पर सभी ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि वे इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
पानी उबालकर पीने की सलाह
जैतसर। क्षेत्र व जीबी बैल्ट की नहरों मे फैक्ट्रियों का गन्दा पानी डाला जा रहा है, जिससे लोगों को बीमारी होने का खतरा पैदा हो गया है। गंगकैनाल की सभी शाखाओं में यह दूषित पानी प्रवाहित किया जा रहा है। इस सम्बंध में जागरूक नागरिकों द्वारा लोगों को अवगत करवाया जा रहा है कि वे इस पानी को उबालकर और फिर ठंडा करके पीएं ताकि बीमारी न हो। नहरों में पानी बदबू मार रहा है।
श्रीगंगानगर। पिछले काफी समय से इलाके की नहरों में आ रहे दूषित व केमिकल युक्त पानी के विरूद्ध किसान संघर्ष समिति ने आज प्रशासन को जगाने के लिए महाराजा गंगासिंह चौक पर दिन में दीपक जलाए। संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल, साधुवाली से किसान नेता अमरसिंह बिश्रोई, अनिल खीचड़ सहित अनेक लोगों ने कहा कि नहरों में आ रहे पानी को न सरकार बंद करवा रही है, न प्रशासन। इस पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। आज संघर्ष समिति ने लोगों को जागरूक करने और प्रशासन को जगाने के लिए महाराजा गंगासिंह चौक पर दीपक जलाए हैं। क्योंकि जिस महाराजा ने इस रेगिस्तानी इलाके को पंजाब से पानी लाकर सरसब्ज किया था। उसी पानी में जहर मिलाया जा रहा है। लोग यदि जागरूक हो गए तो इस पानी को हर हाल में बंद करवाया जा सकता है। इस मौके पर सभी ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि वे इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
पानी उबालकर पीने की सलाह
जैतसर। क्षेत्र व जीबी बैल्ट की नहरों मे फैक्ट्रियों का गन्दा पानी डाला जा रहा है, जिससे लोगों को बीमारी होने का खतरा पैदा हो गया है। गंगकैनाल की सभी शाखाओं में यह दूषित पानी प्रवाहित किया जा रहा है। इस सम्बंध में जागरूक नागरिकों द्वारा लोगों को अवगत करवाया जा रहा है कि वे इस पानी को उबालकर और फिर ठंडा करके पीएं ताकि बीमारी न हो। नहरों में पानी बदबू मार रहा है।
No comments