Breaking News

घमूड़वाली क्षेत्र के खेतों में आग से गेहूं की फसल राख

- कम्बाइन में शॉर्टसर्किट से लगी आग
श्रीगंगानगर। पदमपुर तहसील के गांव घमूड़वाली के एक पीपी के खेत में अचानक आग लगने से करीब पांच बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्बाइन से गेहूं निकाला जा रहा था कि अचानक कम्बाइन में शॉर्टसर्किट हो गया। इससे चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी और फसल जलने लगी। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। तब तक गेहंू की फसल जल कर रख हो चुकी थी। इसके अलावा खाजूवाला क्षेत्र में एक वार्ड में कचरे के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना वार्ड नं. 10 की बताई जा रही है।


No comments