Breaking News

गेहूं में चमक कम, एफसीआई की आनाकानी जारी, खरीद नहीं होने पर किसानों में रोष

श्रीगंगानगर। जिले भर की धानमंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद के मामले में एफसीआई की आनाकानी जारी है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और तूफान की वजह से गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई थी। अब जो गेहूं निकलकर आ रहा है, उसकी चमक कम हो गई है। ऐसे में एफसीआई के कार्मिकों का कहना है कि वे एफसीआई के खरीद मानकों के अनुसार ही खरीद करेंगे। किसान संगठनों ने भी जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है कि इस गेहूं की खरीद की जाए।
केवल चमक ही कम हुई है, गेहूं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आई। वर्तमान में गेहूं की खरीद नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पहले से ही किसान आर्थिक रूप से टूट चुका है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे रखी है कि कल और परसों मौसम फिर पलट सकता है। ऐसा हुआ तो किसानों को और ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा। धानमंडियों में काफी मात्रा में गेहूं की ढेरियां खुले में पड़ी हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उधर, सादुलशहर संवाददाता के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। तीन दिन पहले जब एसडीएम ने खरीद का शुभारम्भ किया था तो पिछले दस दिनों से खरीद का इन्तजार कर रहे किसानों को आस बंधी थी कि उनकी गेहूं बिक जायेगी, लेकिन खरीद शुरू होने के तीन दिन बाद भी अभी तक व्यापरियों को बारदाना का वितरण नहीं किया गया है। पिछले कई दिनों से अपनी गेहूं मंडी में लाये किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज इस मामले को लेकर किसानों ने तहसील में प्रदर्शन भी किया। जब इस मामले में खरीद एजेंसी के मुख्य व्यवस्थापक मुकेश मीणा से बात की गयी तो उन्होंने कहा की बारदाना वितरण में कुछ तकनीकी समस्या थी। जिसके चलते बारदाना वितरण नहीं हो सका जल्दी ही बारदाना वितरण कर दिया जायेगा।


No comments