जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है हिमालय
- पुरानी आबादी के हिस्ट्रीशीटर जगला पर संदेह
श्रीगंगानगर। कुछ समय पूर्व पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक पर हुए आयुष सहारण हत्याकांड का अहम गवाह हिमालय कस्वां एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
कोर्ट में गवाही के ठीक दो दिन पहले यानी गुरुवार को हिमालय पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। चहल चौक निवासी रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां का 25 वर्षीय बेटा हिमालय कस्वां गुरुवार को शाम करीब आठ बजे अपने घर की चारदीवारी में बैठा था। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर आये दो नकाबपोश युवकों ने हिमालय पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन कर हिमालय के पिता रामकुमार कस्वां बाहर आये और पुत्र को संभाला। हिमालय को बीती रात निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। वहां रात ऑपरेशन के बाद हिमालय को आईसीयू में रखा गया है। हिमालय की हालत में मामूली सुधार देखा गया है। सदर पुलिस ने बीती रात रामकुमार कस्वां की रिपोर्ट पर दो अज्ञात नकाबपोश युवकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को उसका पुत्र हिमालय अपने दोस्त राहुल, अजय व एक अन्य के साथ घर की चारदीवारी में बैठा था, उसी वक्त दो युवकों ने उसके सिर में गोली मार दी। रामकुमार कस्वां ने पुलिस को बताया कि मोहर सिंह चौक पर पांच नवम्बर 2018 को आयुष हत्याकांड में उसका पुत्र हिमालय कस्वां गवाह है। उसकी गवाही कल शनिवार को है। इस मुकदमे में गवाही नहीं देने के लिए जगला व उसके साथी लगातार उसके पुत्र को धमकिंया दे रहे थे। उसे संदेह है कि हमला जगला ने ही करवाया है।
एफएसएल टीम मौके पर
हिमालय कस्वां पर फायरिंग करने के मामले में सबूत जुटाने के लिए पुलिस की एफएसएल टीम आज सुबह मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत उठाये हैं। गौरतलब है कि एफएसएल टीम बीती रात ही मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ सुराग नहीं जुटाये सके। ऐसे में टीम आज सुबह दुबारा घटनास्थल पर पहुंची।
श्रीगंगानगर। कुछ समय पूर्व पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक पर हुए आयुष सहारण हत्याकांड का अहम गवाह हिमालय कस्वां एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
कोर्ट में गवाही के ठीक दो दिन पहले यानी गुरुवार को हिमालय पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। चहल चौक निवासी रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां का 25 वर्षीय बेटा हिमालय कस्वां गुरुवार को शाम करीब आठ बजे अपने घर की चारदीवारी में बैठा था। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर आये दो नकाबपोश युवकों ने हिमालय पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन कर हिमालय के पिता रामकुमार कस्वां बाहर आये और पुत्र को संभाला। हिमालय को बीती रात निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। वहां रात ऑपरेशन के बाद हिमालय को आईसीयू में रखा गया है। हिमालय की हालत में मामूली सुधार देखा गया है। सदर पुलिस ने बीती रात रामकुमार कस्वां की रिपोर्ट पर दो अज्ञात नकाबपोश युवकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को उसका पुत्र हिमालय अपने दोस्त राहुल, अजय व एक अन्य के साथ घर की चारदीवारी में बैठा था, उसी वक्त दो युवकों ने उसके सिर में गोली मार दी। रामकुमार कस्वां ने पुलिस को बताया कि मोहर सिंह चौक पर पांच नवम्बर 2018 को आयुष हत्याकांड में उसका पुत्र हिमालय कस्वां गवाह है। उसकी गवाही कल शनिवार को है। इस मुकदमे में गवाही नहीं देने के लिए जगला व उसके साथी लगातार उसके पुत्र को धमकिंया दे रहे थे। उसे संदेह है कि हमला जगला ने ही करवाया है।
एफएसएल टीम मौके पर
हिमालय कस्वां पर फायरिंग करने के मामले में सबूत जुटाने के लिए पुलिस की एफएसएल टीम आज सुबह मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत उठाये हैं। गौरतलब है कि एफएसएल टीम बीती रात ही मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ सुराग नहीं जुटाये सके। ऐसे में टीम आज सुबह दुबारा घटनास्थल पर पहुंची।
No comments