Breaking News

अधेड़ पे्रमी जोड़े ने जहर निगल कर दी जान

- हरियाणा से आया था पे्रमी जोड़ा
हनुमानगढ़। हरियाणा से आये अधेड़ उम्र के पे्रमी जोड़े ने नहर किनारे जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। घटना तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी बिशनसहाय ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राज कौर नायक व उसके पे्रमी हरी सिंह राजपूत दोनों निवासी ऐलनाबाद हरियाणा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। गुरूवार शाम को राज कौर व हरी सिंह तलवाड़ा इलाके में इंदिरा गांधी नहर पर पहुंचे। नहर में पानी नहीं था। ऐसे में उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ को निगल लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टाउन के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। आज दोपहर पोस्टमार्टम करवाया गया है। दोनों के परिजन पहुंच गये हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शादीशुदा और परिवार वाले हैं, लेकिन दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की ओर से रिपोर्ट लेकर मर्ग दर्ज की जा रही है।


No comments