Breaking News

यूपी-राजस्थान में तबाही मचा सकता है तूफान

- मौसम विभाग ने किया अलर्ट
नई दिल्ली। उत्तर भारत में अगले कुछ घंटों में तूफान तबाही मचा सकता है। इसकी जद में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा राज्य आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आने वाला समय आफत ला सकता है। उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलेगी। साथ ही कुछ इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, हिंद महासागर में हवा के कम दबाव और बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी इलाके से उठे तूफान की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव आएगा। करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो आंधी का रूप ले लेंगी। इससे न केवल आसपास के राज्यों में मौसम करवट लेगा बल्कि पूरा उत्तर भारत ही प्रभावित होगा।


No comments