Breaking News

इन्सूलेटर पंचर, आठ घंटे रही बत्ती गुल

- आधीरात तक परेशान हुए लोग
श्रीगंगानगर। सद्भावना नगर फीडर से सेतिया कॉलोनी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई लाइन पर लगा एक इन्सूलेटर पंचर होने के कारण इलाके में आठ घंटे से भी अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
बुधवार शाम 4 बजे बंद हुई विद्युत आपूर्ति रात 12.15 बजे शुरू हो पाई। इस दौरान विद्युत निगम की तकनीकी टीम फाल्ट की तलाश में विद्युत लाइनों की पट्रोलिंग करती रही। अंधेरा होने के कारण इन्सूलेटर पंचर होने का पता नहीं चल पाया। कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सेतिया कॉलोनी, बसंती चौक व सद्भावना नगर रोड की कॉलोनियों के लोग परेशान हुए। रात को विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद राहत मिली।
अधीक्षण अभियंता केके कस्वां ने बताया कि गुरुवार सुबह भी सद्भावना नगर फीडर से निकलने वाली विद्युत लाइन पर पक्षी लटका होने से ट्रिपिंग की समस्या पैदा हो गई।
इस पर शटडाउन लेकर तकनीकी खराबी दूर की गई। चहल चौक स्थित जीएसएस की लाइनों पर ब्रेकर चैंज करने के दौरान सुबह कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही।


No comments