Breaking News

सट्टा किंग का कारिन्दा गिरफ्तार

- आकाओं को भी मुकदमे में किया नामजद
श्रीगंगानगर। रावला पुलिस ने बीती रात हनुमानगढ़ के सट्टा किंग के कारिन्दे को पर्ची सट्टा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईटी एक्ट व गमलिंग में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि एसआई रामप्रसाद ने बीती रात मोबाइल पर पर्ची सट्टे करते हुए रावला के वार्ड नम्बर 12 निवासी गुरदीप ङ्क्षसह पुत्र भगवान सिंह रायसिख को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जा से एक मोबाइल फोन, 13 हजार 300 रुपए नगद व लाखों का हिसाब किताब मिला है। पूछताछ में गुरदीप ङ्क्षसह ने बताया कि वह हनुमानगढ़ के सट्टा किंग चिमन काणा, चन्द्रशेखर अग्रवाल व भगवान सिंह के लिए काम करता है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मुकदमे में चिमन काणा, चन्द्रशेखर अग्रवाल व भगवान ङ्क्षसह को भी नामजद कर लिया है। आरोपी को दोपहर बाद अदालत में पेश किया जायेगा।


No comments