Breaking News

औचक निरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे एडीएम

- आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
श्रीगंगानगर। चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरूवार दोपहर को एडीएम (प्रशासन) अचानक राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे। तकरीबन सवा घंटे के निरीक्षण के बाद एडीएम ने मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि दोपहर बाद एडीएम (प्रशासन) ओमप्रकाश जैन ने राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ब्लड बैंक, आईसीयू, ऑप्रेशन थियेटर, कॉटेज वार्ड, ओपीडी, सीसीयू सहित कई वार्डांे का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा रसोई घर पहुंचकरउन्होंने रोगियों और उनके परिजनों को दिए जा रहे भोजन व्यवस्था को देखा। सवा घंटे से अधिक के निरीक्षण के बाद एडीएम ने मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. कामरा ने बताया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में स्टाफ का पूरा सहयोग मिल रहा है। सबके सहयोग से रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के प्रयास जारी रहेंगे।


No comments