दिल्ली से दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी खाद्य मंत्रालय की टीम
- बारिश-ओलावृष्टि से गेहूं में हुए नुकसान का लेगी जायजा
श्रीगंगानगर। बेमौसम बारिश से चमकहीन हुई गेहूं की खरीद में छूट देने के 24 घंटे बीतने से पहले इसका विरोध शुरू हो गया है। एफसीआई ने भी इस छूट को पर्याप्त नहीं मानते हुए रिपोर्ट भिजवाई है। संबंधित अधिकारियों की ओर से मंत्रालय से सम्पर्क किया गया है। इस सारी कवायद के चलते दोपहर बाद खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम गुरूवार दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी।
बीती शाम केन्द्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर (भंडारण एवं अनुसंधान डिवीजन) एएन पांडे ने राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा को पत्र लिखकर गेहूं खरीद करने के लिए कहा है। इस पत्र के अनुसार अगर दाने की चमक 10 प्रतिशत तक है तो उसे समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकता है। 10 से 50 प्रतिशत तक चमक खोने वाले गेहूं की 25 पैसे प्रति सैकड़ा घटाकर खरीद करने के लिए आदेशित किया है। एफसीआई प्रबंधन के अनुसार ये छूट मिलने के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिलेगी क्योंकि गंगानगर-हनुमानगढ़ सहित सभी स्थानों पर गेहूं की चमक 90 से 100 प्रतिशत तक खत्म है। इस आदेश पर खरीद नहीं हो सकेगी।
एफसीआई प्रबंधन के अनुसार उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के आग्रह पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शासन सचिव ने भी खाद्य मंत्रालय से दोबारा सम्पर्क किया है। इस पर नई दिल्ली स्थित खाद्य मंत्रालय की ओर से अधिकारियों की टीम गंगानगर के लिए आज सुबह रवाना हो गई।
टीम के दोपहर बाद तक पहुंचने की संभावना है। टीम में शामिल अधिकारी प्रभावित गेहूं का अवलोकन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा नए आदेश जारी किए जाने की संभावना है।
श्रीगंगानगर। बेमौसम बारिश से चमकहीन हुई गेहूं की खरीद में छूट देने के 24 घंटे बीतने से पहले इसका विरोध शुरू हो गया है। एफसीआई ने भी इस छूट को पर्याप्त नहीं मानते हुए रिपोर्ट भिजवाई है। संबंधित अधिकारियों की ओर से मंत्रालय से सम्पर्क किया गया है। इस सारी कवायद के चलते दोपहर बाद खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम गुरूवार दोपहर बाद गंगानगर पहुंचेगी।
बीती शाम केन्द्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर (भंडारण एवं अनुसंधान डिवीजन) एएन पांडे ने राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा को पत्र लिखकर गेहूं खरीद करने के लिए कहा है। इस पत्र के अनुसार अगर दाने की चमक 10 प्रतिशत तक है तो उसे समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकता है। 10 से 50 प्रतिशत तक चमक खोने वाले गेहूं की 25 पैसे प्रति सैकड़ा घटाकर खरीद करने के लिए आदेशित किया है। एफसीआई प्रबंधन के अनुसार ये छूट मिलने के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिलेगी क्योंकि गंगानगर-हनुमानगढ़ सहित सभी स्थानों पर गेहूं की चमक 90 से 100 प्रतिशत तक खत्म है। इस आदेश पर खरीद नहीं हो सकेगी।
एफसीआई प्रबंधन के अनुसार उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के आग्रह पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शासन सचिव ने भी खाद्य मंत्रालय से दोबारा सम्पर्क किया है। इस पर नई दिल्ली स्थित खाद्य मंत्रालय की ओर से अधिकारियों की टीम गंगानगर के लिए आज सुबह रवाना हो गई।
टीम के दोपहर बाद तक पहुंचने की संभावना है। टीम में शामिल अधिकारी प्रभावित गेहूं का अवलोकन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा नए आदेश जारी किए जाने की संभावना है।
No comments