Breaking News

नक्शा पास कराने के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना

- ऑनलाइन ही पूरी होगी पूरी प्रक्रिया
श्रीगंगानगर। घर बनाने से पहले सबसे जरूरी काम होता है घर का नक्शा पास करवाना। अब इस काम के लिए भूखण्ड मालिक को भटकना नहीं पड़ेगा। आप घर का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, एक तय समय के बाद आप का नक्शा भी पास हो जाएगा और आपको नक्शे की कॉपी भी मिल जाएगी। सरकार के आदेश पर यूआईटी ने यह सुविधा शुरू भी कर दी है। यूआईटी ने अब ऑफलाइन नक्शा पास करने का काम बंद करते हुए गत दिवस पहला ऑनलाइन नक्शा भी पास कर दिया।
यूआईटी के सहायक नगर नियोजक मनीष ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर 250 वर्गमीटर के भूखण्ड तथा जी+वन साइज के भवनों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करने वालों के ही नक्शे पास किए जा रहे हैं। इसके अलावा 90ए, भू-उपयोग परिवर्तन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नक्शा पास करने के यूआईटी को 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 52 सुखाडिय़ा मार्ग भूखण्ड मालिक मंजू डोडा को आवेदन के नौ दिन में ही ऑनलाइन नक्शा पास कर उपलब्ध करवा दिया गया है जबकि शेष 11 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के 48 घंटे में अभियंताओं ने भूखण्ड की पैमाइश के साथ रिपोर्ट करनी होगी। नक्शा पास करने के लिए 30 दिन की अवधि निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नक्शा पास करने का आवेदन यूआईटी की वेबसाइट एसएसओ आईडी के साथ किया जा सकता है। वेबसाइट पर आपको बिल्डिंग प्लान का लिंक होगा। इस पर क्लिक करके आपके सामने लॉगिन का पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें पासवर्ड को आपको याद रखना होगा, क्योंकि यूआईटी या अथॉरिटी की वेबसाइट पर आपको और भी काम ऑनलाइन कराने के लिए इसी पासवर्ड और लॉगिन आईडी की जरूरत पड़ेगी।
यह दस्तावेज होंगे अपलोड
एटीपी मनीष ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को बिल्डिंग प्लान से संबंधित डिटेल भरनी होगी। इसके साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इनमें इस नक्शे के साथ रजिस्ट्री की फोटो कॉपी, आर्किटेक्ट की लाइसेंस कॉपी, कब्जा प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन पत्र भरकर और सभी दस्तावेज अपलोड करके इसे सबमिट करना होगा। इसके बाद आवेदक को एक आईडी मिलेगी।
शुल्क भुगतान भी ऑनलाइन
नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में लगने वाली फीस अलग अलग एरिया वाइज है।  ई-चालान ऑप्शन के जरिए पैसों का भी ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।


No comments