Breaking News

घोड़ागाड़ी पलटने से स्कूली वैन में घुसी लोहे की पाइपें

- शुगर मिल अंडरब्रिज में हुआ हादसा, दो बच्चे हुए घायल
- दुर्घटना के घंटे भर बाद मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों ने जताया रोष
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र स्थित शुगरमिल अंडरब्रिज में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अंडरब्रिज की ढलान पर घोड़ागाड़ी पलटने से उस पर लदी लोहे की पाइपें पीछे आ रही स्कूली वैन में घुस गईं। हादसे में वैन चालक और दो छोटे स्कूली बच्चे घायल हो गए। एक बच्ची की दांहिनी आंख के पास टांके आए हैं। सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर तकरीबन घंटे भर बाद पहुंची। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई। यही हाल स्कूल स्टाफ का रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुगरमिल अंडरब्रिज में आज सुबह घोड़ागाड़ी लोहे की 10-15 क्विंटल वजनी चौरस पाइपें लादकर जा रही थी। ढलान होने की वजह से घोड़ागाड़ी अंडरब्रिज में पलट गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही ई ब्लॉक स्थित एसडी कॉन्वेंट स्कूल की वैन (आरजे 13पीए-2157) घोड़ागाड़ी से टकरा गई और उस पर लदी लोहे की पाइपें स्कूली वैन में घुस गईं। पाइपें लगने से वैन चालक मेजरसिंह निवासी दौलतपुरा, छात्र कृष पुत्र गुरबचन सिंह (6) और प्रतिज्ञा (7) पुत्री रमेश कुमार निवासी साधुवाली घायल हो गए।
हादसे के चलते वैन में सवार 3 से 7 वर्ष तक के छोटे बच्चे सहम गए और रोने लगे। राहगिरों ने वैन को संभालते हुए लोहे की पाइपें हटाते हुए बच्चों को बाहर निकाला। उनके परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचित किया गया।
घटना की सूचना पाकर साधुवाली निवासी अमरसिंह बिश्नोई मौके पर पहुंचे और बच्चों को संभाला। उनका आरोप है कि पौने घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्कूल के प्रिंसीपल को 20 फोन कर दिए, लेकिन फिर भी स्कूल से कोई नहीं पहुंचा। राहगिरों ने बच्चों को उपचार के लिए नजदीक के प्राइवेट क्लीनिक पहुंचाया। उनकी बच्ची भी घायल हुई हैं।
हादसे की सूचना पाकर अंडरब्रिज पहुंचे जवाहरनगर पुलिस थाना के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को छोडऩे साधुवाली जा रही थी। अंडरब्रिज में पहुंचने पर ये हादसा हो गया। वैन चालक मेजरसिंह मौके पर नहीं मिला जबकि घायल कृष और प्रतिज्ञा को ब्लॉक एरिया स्थित यादव क्लीनिक पर उपचार के लिए लाया गया।
खरोंच होने की वजह से दवा देकर कृष को परिजन घर ले गए। डॉक्टर्स ने प्रतिज्ञा की दांहिनी आंख के पास 5-6 टांके लगाए हैं। मौके पर स्कूल के दो टीचर्स ने भी पहुंचकर बच्चों को संभाला। बाद में उसे भी परिजन घर लेकर चले गए।

No comments