Breaking News

आधी रात को घर में घुसे युवक की पीट-पीट कर हत्या

श्रीगंगानगर। आधी रात को गांव में स्थित एक घर में घुसे युवकों को घरवालों ने दबोच लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना हिन्दुमलकोट पुलिस थाना क्षेत्र के खखां गांव में बीती रात की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या करने के आरोप में पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मजीद खां ने बताया कि मृतक 33 वर्षीय बस्तीराम नायक पुत्र गिरधारीराम निवासी खखां था। बीती रात बस्तीराम अपने गांव में ही कृष्णलाल नायक के घर में घुस गया था। घर में जाग होने पर कृष्णलाल व अन्य परिजनों ने उसे पकड़ लिया और लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की।
पुलिस को बीती रात करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में बस्तीराम को लेकर हिन्दुमलकोट के अस्पताल में पहुंचे, यहां से उसे रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बस्तीराम नायक की हत्या करने के आरोप में कृष्णलाल नायक, रामेश्वरलाल, सोनू, राजकुमार व विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस्तीराम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बस्तीराम नायक बीती रात कृष्णलाल नायक के घर किस मकसद से घुसा था। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


No comments