Breaking News

हिमालय पर फायरिंग करने वालों की पहचान

- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो युवक राउण्डअप
श्रीगंगानगर। चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने युवकों की पहचान करते हुए दो-तीन युवकों को राउण्डअप कर लिया है। पुलिस इन युवकों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरा खाका तैयार करने के बाद पे्रस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व पुरानी आबादी के मोहर सिंह चौक पर आयुष सहारण हत्याकांड के मुख्य गवाह हिमालय कस्वां को गवाही से मुकरने के लिए आरोपियों की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही थी। इसी के चलते दो अज्ञात युवकों ने गत दिवस चहल चौक पर अपने घर की चारदीवारी में बैठे हिमालय कस्वां पर फायर किए गये। एक युवक ने दोनों हाथों में पकड़ी पिस्तोल से तीन फायर किए थे। इसमें हिमालय कस्वां बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उसकी हालत में लगातार सुधार है। इस घटना को लेकर हिमालय कस्वां के पिता रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां ने सदर पुलिस थाना में पुरानी आबादी के हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ जगला पर संदेह जताते हुए हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।
इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों की पहचान करने व इनामी अपराधी जगदीश उर्फ जगला को दबोचने के लिए जिला पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने पूरी ताकत को झोंक दिया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सुराग जुटाते हुए फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली और दो-तीन युवकों को राउण्डअप कर लिया।
पकड़े गये युवकों ने फायरिंग नहीं की, बल्कि फायरिंग करने वालों की मदद की। इस पर पुलिस ने इन युवकों को दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी है। जगदीश उर्फ जगला, आयुष सहारण हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त है। वारदात के बाद से वह फरारी काट रहा है।


No comments