Breaking News

दो पे्रमिकाओं के झगड़े के बाद बच्चियों को लावारिस छोड़ा

- अपने-अपने पति को तलाक देकर एक ही पे्रमी के साथ रहती हैं पे्रमिकाएं
- चाइल्ड लाइन ने जन्म देने वाली मां को सौंपा
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ व हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिली दो बच्चियों को लावारिस छोडऩे के पीछे दो महिलाओं के एक ही व्यक्ति के साथ पे्रम की कहानी सामने आई है। चाइल्उ लाइन ने जन्म देने वाली असली मां की तलाश करके उन्हें सौंपने जा रही है।
चाइल्ड लाइन के समन्वयक त्रिलोक वर्मा ने बताया कि 18 अपे्रल को सूरतगढ़ में जीआरपी को रेलवे स्टेशन परे एक लड़की लावारिस हालत में मिलती। चाइल्ड लाइन ने बच्ची को विवेक आश्रम में भेज दिया और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद 19 अपे्रल को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक और बच्ची लावारिस मिली। वहां बच्ची को रखने की व्यवस्था नहीं होने पर उसे भी विवेक आश्रम में भेज दिया गया। दोनों बच्चियां जब आश्रम में मिली, तो एक दूसरे को गले लगा दिया। इससे चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी भी हैरत में पड़ गये। लड़कियों ने बताया कि वह दोनों जुड़वा बहनें हैं। चाइल्ड ने दोनों की फोटों को वायरल करके उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया, तो सफलता मिल गई।
समन्वयक वर्मा ने बताया कि दोनों लड़कियां अमन कौर निवासी कांगा खुर्द फाजिल्का पंजाब की बेटियां हैं। अमन कौर ने अपने पति को तलाक दे दिया और बलविन्द्र सिंह के सम्पर्क में आई। वह दोनों बेटियों जसन व जसवीर कौर के साथ बलविन्द्र सिंह के साथ रहने लगी। बलविन्द्र सिंह की एक ओर पे्रमिका है। उसका नाम छिन्द्र कौर है। उसे भी वह अपने साथ रखता था। अमन कौर व छिन्द्र कौर आपसी सहमति के साथ बलविन्द्र सिंह के साथ रहती थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। कुछ दिन पूर्व दोनों पे्रमिकाओं छिन्द्र कौर व अमन कौर में घरेलू सामान को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों में ठन गई। इसके बाद छिन्द्र कौर ने अमन कौर से बदला लेने की ठान ली। एक दिन बलविन्द्र सिंह व अमन कौर खेत में मजदूरी करने चले गये। पीछे से छिन्द्र कौर दोनों लड़कियों को कपड़े दिलाने के बहाने से बाहर ले गई। छिन्द्र कौर का पीहर कालीबंगा सूरतगढ़ में है। छिन्द्र कौर ने एक लड़की को सूरतगढ़ और दूसरी को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। उधर छिन्द्र कौर व दोनों लड़कियों के लापता होने पर अमन कौर व बलविन्द्र सिंह फाजिल्का सदर पुलिस थाना में पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने  इस मामले को पंजाब में चाइल्ड लाइन के पास भेज दिया। इसके बाद दोनों बच्चिों की पहचान हुई। सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के आदेश पर दोनों जुड़वा बहनों को उनकी मां अमन कौर के सुपुर्द किया जा रहा है।


No comments