Breaking News

इनामी अपराधी जगला पुणे से दबोचा?

श्रीगंगानगर। मोहर सिंह चौक के आयुष सहारण हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त, हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ जगला को पुलिस की एक टीम ने महाराष्ट्र के पुणे से दबोच लेने की चर्चा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी अपराधी को पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस महकमे में आरोपी के पकड़े जाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मुखबिरों व साइबर एक्सपर्ट की मदद से जगदीश उर्फ जगला के बारे में सुराग जुटाते हुए उस तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि पुलिस की एक टीम ने पुणे में जगदीश उर्फ जगला को तलाश लिया और दबोच लिया। वह कई दिनों से पुणे में फरारी काट रहा था। पुलिस के अधिकारी इनामी अपराधी के पकड़े जाने से इंकार कर रहे हैं। चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर हुई फायरिंग की घटना के तार भी जगले से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
चर्चा है कि पुलिस ने जगला को दबोचने के लिए चौतरफा दबाव बनाया हुआ था। ऐसे में जगले को सरेंडर करना पड़ा। हकीकत क्या है यह तो पुलिस के खुलासे के बाद ही पता चलेगा।


No comments