नामांकन को लेकर आप प्रत्याशी भगवंत मान फंसे
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी भगवंत मान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. भगवंत मान पर चुनाव नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे की जानकारी में भिन्नता पाए जाने का आरोप लगा है.
आरटीआई कार्यकर्ता और एडवोकेट कमल आनंद ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा है कि मान ने तीनों चुनावों में अपनी आमदनी और संपत्ति का अलग-अलग ब्यौरा दिया है. बताया जा रहा है कि मान ने साल 2017 के हलफनामे में अपनी वार्षिक आय 9.34 लाख रुपये घोषित की थी. जब उन्होंने जलालाबाद से सुखबीर सिंह बाद के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान बीरकलां गांव में खुद की 5 कनाल जमीन बताई थी, जबकि 2019 में 18 कनाल बताई. इसके साथ ही 2019 के हलफनामे में उन्होंने 2016-17 की अपनी वार्षिक आय 16.54 लाख रुपये बताई।
आरटीआई कार्यकर्ता और एडवोकेट कमल आनंद ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा है कि मान ने तीनों चुनावों में अपनी आमदनी और संपत्ति का अलग-अलग ब्यौरा दिया है. बताया जा रहा है कि मान ने साल 2017 के हलफनामे में अपनी वार्षिक आय 9.34 लाख रुपये घोषित की थी. जब उन्होंने जलालाबाद से सुखबीर सिंह बाद के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान बीरकलां गांव में खुद की 5 कनाल जमीन बताई थी, जबकि 2019 में 18 कनाल बताई. इसके साथ ही 2019 के हलफनामे में उन्होंने 2016-17 की अपनी वार्षिक आय 16.54 लाख रुपये बताई।
No comments