पुलिस कप्तान ने ली अधिकारियों की बैठक
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। गैंगवार के चलते चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर हुई फायरिंग की घटना को पुलिस ने अब गंभीरता से लिया है। इस मामले में पुलिस कप्तान हेमंंत शर्मा ने आज सदर पुलिस थाना में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एएसपी सुरेन्द्र राठौड़, सीओ सिटी इस्माइल खां, आईपीएस हितिका वासल, सीआई राजेश सिहाग, जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्रोई, ट्रैफिक शाखा प्रभारी आनंद गिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस कप्तान ने आयुष हत्याकांड में मुख्य गवाह हिमालय कस्वां पर फायरिंग करने वालों की शीघ्र पहचान करते हुए उन्हें काबू करने के निर्देश दिए।
इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस कप्तान ने सभी थानों की पुलिस को इस मामले में टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के पुराने सिपाहियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस कप्तान ने सभी थानों की पुलिस को इस मामले में टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के पुराने सिपाहियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
No comments