Breaking News

हथकढ़ व देसी शराब की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग श्रीगंगानगर द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आबकारी दल  ने आज अल सुबह हथकढ़ व देसी शराब सहित दो युवकों को दबोच लिया। दोनों मोटरसाइकिल पर शराब की तस्करी कर रहे थे।
आबकारी सीआई मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हिन्दुमलकोट में अवैध हथकढ़ शराब की सप्लाई देने जा रहा है। इस सूचना पर आबकारी दल ने नाकाबंदी करके सुजावलपुर से निकलते ही एक युवक को 55 लीटर हथकढ़ शराब व पलसर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 14, 16/54 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह आबकारी टीम ने गुरूवार शाम को लकड़ मंडी से क युवक को 40 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया इसके विरूद्ध भी आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
सीआई मांगीलाल बिश्नोई की टीम ने 500 एलएलपी गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब व उपकरण भी बरामद किए। निर्धारित मूल्य से अधिक शराब के दाम वसूलने पर सात शराब की दुकानों पर कार्रवाई की गई। रात आठ बजे के बाद शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।


No comments