छूट आदेश के बाद धानमंडी में शुरू गेहूं खरीद
श्रीगंगानगर। गंगानगर-हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों हुई बेमौसम हुई बारिश-ओलावृष्टि से 90 प्रतिशत तक खराब हुए गेहूं की सरकारी खरीद को केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है। बीती रात जारी हुए इस आदेश के अनुसार राज्य के खरीद केन्द्रों पर शुक्रवार से 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेहूं की खरीद शुरु हा गई।
गंगानगर किसान समिति के रणजीतसिंह राजू ने बताया कि चमकहीन गेहूं की खरीद पर छूट मिलने के बाद आज खरीद शुरु हुई।
नई धानमंडी में दोपहर बाद गेहूं खरीद शुरु हुई। एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि नई धानमंडी के थर्ड ब्लॉक की दुकान नंबर 226 से गेहूं की खरीद शुरु कर दी गई है। खाद्य मंत्रालय के अधिकारी आज हनुमानगढ़ की मंडियों का अवलोकन कर रहे हैं। इन अधिकारियों द्वारा हनुमानगढ़ की मंडियोंं में गेहूं की सैम्पलिंग की गई है।
शनिवार को ये अधिकारी गंगानगर पहुंचकर मंडियों में गेहूं की खरीद देखेंगे।
गंगानगर किसान समिति के रणजीतसिंह राजू ने बताया कि चमकहीन गेहूं की खरीद पर छूट मिलने के बाद आज खरीद शुरु हुई।
नई धानमंडी में दोपहर बाद गेहूं खरीद शुरु हुई। एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि नई धानमंडी के थर्ड ब्लॉक की दुकान नंबर 226 से गेहूं की खरीद शुरु कर दी गई है। खाद्य मंत्रालय के अधिकारी आज हनुमानगढ़ की मंडियों का अवलोकन कर रहे हैं। इन अधिकारियों द्वारा हनुमानगढ़ की मंडियोंं में गेहूं की सैम्पलिंग की गई है।
शनिवार को ये अधिकारी गंगानगर पहुंचकर मंडियों में गेहूं की खरीद देखेंगे।
No comments