गिलहरी इंसुलेटर पर चढ़ी, तीन घंटे बंद रही विद्युत सप्लाई
- कलक्ट्रेट का कामकाज प्रभावित
श्रीगंगानगर। पुराना अस्पताल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगे इंसुलेटर पर एक गिलहरी के चढ़ जाने के कारण सिविल लाइन व आसपास के इलाके में करीब तीन घंटे तक विद्युत ठप रही।
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार गिलहरी के इंसुलेटर पर चिपक जाने पर 11 हजार वोल्ट व एलटी की लाइनेें टूट गई। इस कारण कलक्ट्रेट सहित सिविल लाइन क्षेत्र व दुर्गा मंदिर क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठप रही। इस वजह से कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। अधिकारी और कर्मचारी लाइट के इंतजार में रहे। दोपहर में सप्लाई बहाल होने के साथ कामकाज की गती बढ़ी।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद टूटे तार जोड़कर सप्लाई बहाल की जा सकी।
छोटे-छोटे फाल्ट के कारण जवाहरनगर, रोहित उद्योग और सद्भावना नगर क्षेत्र में भी दिन में कुछ देर के लिए विद्युत सप्लाई बाधित हुई। जवाहरनगर क्षेत्र में जगदम्बा पार्क के पास एक पक्षी के इंसुलेटर पर बैठ जाने से फाल्ट आ गया। इस कारण इलाके में सप्लाई प्रभावित रही।
श्रीगंगानगर। पुराना अस्पताल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगे इंसुलेटर पर एक गिलहरी के चढ़ जाने के कारण सिविल लाइन व आसपास के इलाके में करीब तीन घंटे तक विद्युत ठप रही।
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार गिलहरी के इंसुलेटर पर चिपक जाने पर 11 हजार वोल्ट व एलटी की लाइनेें टूट गई। इस कारण कलक्ट्रेट सहित सिविल लाइन क्षेत्र व दुर्गा मंदिर क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठप रही। इस वजह से कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। अधिकारी और कर्मचारी लाइट के इंतजार में रहे। दोपहर में सप्लाई बहाल होने के साथ कामकाज की गती बढ़ी।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद टूटे तार जोड़कर सप्लाई बहाल की जा सकी।
छोटे-छोटे फाल्ट के कारण जवाहरनगर, रोहित उद्योग और सद्भावना नगर क्षेत्र में भी दिन में कुछ देर के लिए विद्युत सप्लाई बाधित हुई। जवाहरनगर क्षेत्र में जगदम्बा पार्क के पास एक पक्षी के इंसुलेटर पर बैठ जाने से फाल्ट आ गया। इस कारण इलाके में सप्लाई प्रभावित रही।
No comments