व्यापारी कट्टों मेंं न भरें डी कलर गेहूं
- व्यापारिक संगठनों ने मंडी व्यापारियों से की अपील
श्रीगंगानगर। किसानों द्वारा मंडियों में लाए जा रहे डी कलर गेहूं (बारिश-ओलावृष्टि से गेहुएं रंग का परिवर्तित होना) को कट्टों मेंं न भरने की अपील की जा रही है। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया व्यापार मंडल ने मंडी व्यापारियों से अपील करते हुए डी कलर गेहूं कट्टों मेंं न भरने के लिए कहा है।
अपील में संगरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने बताया कि किसानों द्वारा मंडी प्रांगण में लाया गया कुछ गेहूं डी कलर है। राज्य सरकार के आगामी आदेश तक डी कलर गेहूं को एफसीआई के कट्टों मेंं न भरवाया जाए। एफसीआई द्वारा डी कलर गेहूं मान्य नहीं है, इसलिए मंडी व्यापारी डी कलर गेहूं कट्टों मेंं न भरवाएं। अगर किसी व्यापारी ने डी कलर गेहूं कट्टों में भरवाकर उठाव करवा दिया तो जिम्मेदारी उसकी रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर और उच्चाधिकारियों द्वारा केन्द्र-राज्य सरकार से इस बारे में सम्पर्क कर अनुमति के प्रयास किए जा रहे हैं।
श्रीगंगानगर। किसानों द्वारा मंडियों में लाए जा रहे डी कलर गेहूं (बारिश-ओलावृष्टि से गेहुएं रंग का परिवर्तित होना) को कट्टों मेंं न भरने की अपील की जा रही है। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया व्यापार मंडल ने मंडी व्यापारियों से अपील करते हुए डी कलर गेहूं कट्टों मेंं न भरने के लिए कहा है।
अपील में संगरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने बताया कि किसानों द्वारा मंडी प्रांगण में लाया गया कुछ गेहूं डी कलर है। राज्य सरकार के आगामी आदेश तक डी कलर गेहूं को एफसीआई के कट्टों मेंं न भरवाया जाए। एफसीआई द्वारा डी कलर गेहूं मान्य नहीं है, इसलिए मंडी व्यापारी डी कलर गेहूं कट्टों मेंं न भरवाएं। अगर किसी व्यापारी ने डी कलर गेहूं कट्टों में भरवाकर उठाव करवा दिया तो जिम्मेदारी उसकी रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर और उच्चाधिकारियों द्वारा केन्द्र-राज्य सरकार से इस बारे में सम्पर्क कर अनुमति के प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments