Breaking News

मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर आंदोलन करेंगे रोडवेज कर्मचारी

- एटक का 12वां क्षेत्रीय सम्मेलन
श्रीगंगानगर। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक क्षेत्रीय समिति बीकानेर का 12वां क्षेत्रीय सम्मेलन बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुआ। सम्मेलन में सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। प्रांतीय अध्यक्ष एमएल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने रोडवेज कर्मचारियों से जो वायदे किए थे, अब अगर उन्हें पूरा नहीं किया जाता तो लोकसभा चुनाव के बाद रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन की राह पर होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रोडवेज के बाड़े में नई बसें शामिल करने, कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को सभी परिलाभ देने सहित सभी मांगों को समय रहते पूरा करना होगा। अन्यथा रोडवेज कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए तो स्थिति विकट हो जाएगी।
सम्मेलन में महासचिव धर्मवीर चौधरी, उपाध्यक्ष डीके छगाणी, सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के महासचिव हरगोविन्द शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष नायब सिंह, स्वर्ण सिंह, सतिश बेदी, बुटा सिंह, कुलदीप सिंह केपी, हरीकिशन कपिल, ओम बिश्नोई आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। बुटा सिंह ने बताया कि सम्मेलन में बीकानेर क्षेत्रीय समिति से संबद्ध 6 आगार से करीब 300 कर्मचारी शामिल हुए। दोपहर बाद क्षेत्रीय समिति का चुनाव होगा।


No comments